पीएम मोदी के MSP वाले बयान भड़के किसान नेता, किसानों को दिया बड़ा सन्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राज्यसभा में दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को उलझाया जा रहा है। हमने कभी नहीं कहा कि एमएसपी खत्म हो रहा है। हमारी मांग है कि एमएसपी पर कानून बने। एमएसपी पर कानून बन जाएगा तो देश के किसानों को फायदा होगा। एमएसपी पर कानून नहीं है ऐसे में व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं।

मोदी के बयान पर किसान नेता ने दी प्रतिक्रिया

कृषि सुधार कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत राकेश टिकैत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि एमएसपी था, एमएसपी है और रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियां तो हैं लेकिन हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का माध्यम बनना चाहते हैं। इस पर टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा अगर केंद्र तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लो तो सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: MSP को लेकर पीएम मोदी ने किया बड़ा बयान, देश को दिया दो नए शब्दों का ज्ञान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल देश में आंदोलनजीवी नाम की एक नई बिरादरी पैदा हुई है, जिसपर टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है। किसान बिरादरी आंदोलन कर रही है और इस बिरादरी के साथ में आम जनता भी खड़ी है। टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए अगर सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है तो किसान संयुक्त एकता मोर्चा सरकार से बात करने के लिए तैयार है।