ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #झूठी_सपा_बसपा_कांग्रेस

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर हमला बोल तेज कर दिया है। उसकी ओर से सोशल मीडिया पर विपक्षियों को करारा जवाब दिया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी उत्तर प्रदेश की ओर से ट्वीटर पर किया गया हैशटैग #झूठीसपाबसपा_कांग्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। भाजपा नेताओं ने हैशटैग पर तीनों विपक्षी पार्टियों को जमकर धोया। इसका असर यह हुआ कि 03 घंटे में यूजर्स ने इस हैशटैग को ट्वीटर पर टॉप पर पहुंचा दिया। यूजर्स ने अपनें कमेंट में सरकार की उपलब्धियों के साथ् विपक्षियों की ओर से किये गए घोटालों की पोल खोली। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में किये गये भ्रष्टाचारों को आंकड़ों के साथ पोस्ट किया। भाजपा नेताओं ने सरकार की मजबूत कोविड प्रबंधन की तारीफ की तो विपक्षी नेताओं पर जमकर तंज भी कसे।

झूठीसपाबसपा_कांग्रेस ट्रेंड पर लोगों ने हजारों कमेंट किये और विपक्ष की तीनों पार्टियों को जमकर धोया। सपा बसपा कांग्रेस के बेरोजगारी मुददे को यूजर्स ने आड़े हाथों लिया। किसी ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए “गोमती रिवर फ्रंट घोटाले, लैपटॉप घोटाले, एनआरएचएम घोटाले, स्मारक घोटाले, टाटा ट्रक घोटाले, टू जी घोटाले’ को आंकड़े के साथ पोस्ट किया। जबकि कुछ लोगों ने प्रियंका गांधी को केन्द्रित करते हुए फर्जी किसान आंदोलन की आड़ में चल रही फेक न्यूज फैक्ट्री पोस्ट किया है। ‘झूठ के कतई पांव नहीं होते’ और ‘विपक्ष की अफवाह का निकला दम वैक्सीन में यूपी नम्बर वन’ जैसे कमेट किये हैं। झूठ की आंधी प्रियंका गांधी और ‘झूठ की आंधी-प्रियंका गांधी, कांग्रेस की बर्बादी-राहुल गांधी, दोनों की जिम्मेदारी-आधी आधी’ जैसे कमेंट भी खूब रीट्वीट किये गये हैं।