सावरकर मुद्दे को लेकर फडणवीस ने राहुल और उद्धव पर कसा तंज, बोले- मैं एक ‘बुलेट’ हूं, झुकूंगा नहीं, बल्कि छेद करूंगा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए “बेकार” बयान को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक “बुलेट” (कारतूस) हूं और “मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा”.

बता दें, फडनवीस अपने गृहनगर नागपुर में “सावरकर गौरव यात्रा” के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

दया याचिका के मुद्दे पर सावरकर पर कई बार हमला करने वाले गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास या उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

फडनवीस ने कहा, “जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है और ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है.”

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है.

यह भी पढ़ें: मुगलों का इतिहास हटाने पर भड़के कपिल सिब्बल,तंज कसते हुए बोले- आधुनिक भारतीय इतिहास की शुरुआत 2014 से होनी चाहिए

गौरतलब है कि सूरत से सत्र न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता चली गई. उसके बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैं माफी नहीं मांग सकता, क्योंकि मैं सावरकर नहीं, बल्कि गांधी हूं. राहुल के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई थी. यहां तक कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव) ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद शरद पवार के हस्तक्षेप करने से उनके रुख में थोड़ा नरमी आई थी.