यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से, कब आएगा एडमिट कार्ड, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षार्थी अभी तक अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जारी कर देगा.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में होगी. ऐसे में स्टूडेंट्स का अपने एडमिट कार्ड को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है. यूपी बोर्ड के रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करने होंगे, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स के जरिए खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: एयरो इंडिया में बोले पीएम मोदी- ‘नया भारत नहीं गंवाएगा कोई मौका, मेहनत में भी नहीं रहेगी कमी’

एडमिट कार्ड पर मिलेगा रोल नंबर

यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर ही स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और एग्जाम सेंटर से संबंधित जानकारी मिलेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे कलेक्ट कर उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड के बिना यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.