अनु टंडन ने छोड़ा हाथ का साथ, सपा की साइकिल पर हुईं सवार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सांसद रह चुकी अनु टंडन ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गई हैं। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के ठीक पहले उनके द्वारा उठाया गया यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अनु टंडन ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व सांसद ने कहा कि दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा। 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संघठन की ताबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी व मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है।’

अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और उनके समर्थकों का स्वागत किया और कहा कि उन्नाव का सांसद रहने के दौरान उन्होंने गरीबों के लिए बहुत काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों का जितना नुकसान कर रही है उतना कभी किसी ने नहीं किया। जनता भाजपा से नाराज है और आने वाले उपचुनाव में जनता का गुस्सा नजर आएगा और पता चल जाएगा कि जनता क्या चाहती है?

यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान की मौत को लेकर उठने लगे सवाल, कटघरे में आए चिराग पासवान

आपको बता दें कि अन्नू टंडन वर्ष 2009 में कांग्रेस से चुनाव जीतकर जिले की सांसद बनी थीं। 2014 व 2019 का भी चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। उपेक्षा व प्रदेश नेतृत्व से नाराज होकर उन्होंने 29 अक्तूबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार शाम उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी। इससे पहले उन्होंने अपने ऑडियो मैसेज के जरिये अपने सभी समर्थकों से सपा का साथ देने की अपील भी की थी।