इटावा : यूपी में सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जनसत्ता पार्टी : राजा भैया

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में जन संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने सैकड़ों वकीलों के साथ राजा भैय्या के वजन के बराबर बूंदी के लड्डू को तराजू में तौलकर स्वागत किया।

राजा भैया ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश ने जनसत्ता दल सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है जिसके लिए प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा होने वाली है। प्रदेश में जनता के बीच वह जन संकल्प यात्रा लेकर निकले है बीच में कोरोना काल आने के कारण वह जनसम्पर्क नहीं कर पाए थे अब वह जनता के बीच जन संकल्प यात्रा लेकर निकले है। जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

रघुराज प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई दल छोटा नही होता है जनसत्ता दल प्रदेश में सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अभी किसी दल से गठबंधन की बात नहीं हुई है। जनसंकल्प यात्रा लेकर प्रदेश में जनसपंर्क करने के लिए निकला हूं जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनसत्ता दल के प्रत्याशी इस चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। बीच में कोरोना काल आ जाने के कारण जनसपंर्क टूट गया था लेकिन अब जनता के बीच फिर से सम्पर्क करने के लिए जनसंकल्प यात्रा लेकर निकला हूं।

योगी बोले, हमने किया रिफॉर्म, टीम ने किया परफॉर्म और आज हर फील्ड में उप्र आगे

इस दौरान उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वकीलो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शुभा चौहान, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गौर, महामंत्री देवेंद्र पाल, हैप्पी ठाकुर, मोहित भदौरिया, सौरभ गौर, सुभाष यादव, मानवेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह चौहान, सुबोध यादव, अक्षय भदौरिया, सर्वेश चौहान, विनय सिंह चौहान, बंटू चौहान, जय कुशवाह, कौशलेंद्र तोमर, बीपी शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, अभिनेन्द्र चौहान, शिवम सेंगर, अभय भदौरिया, विकास तोमर, बृजेंद्र नारायण सिंह (राजा साहब प्रतापनेर), अंकुर भदौरिया, गोलू भदौरिया, दीपू चौहान, विकास ठाकुर, राहुल पवार, सोनू ठाकुर, जीतू कुशवाहा, पिंकू राजावत और बापू सुहेल सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) आदि ने राजा भैया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।