ऊर्जा मंत्री ने एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ में लेसा के निगोहां विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरचार्ज माफी का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचे यह एमडी डिस्कॉम सुनिश्चित करें, चेयरमैन यूपीपीसीएल इसकी लगातार निगरानी करें। ऊर्जा मंत्री ने निगोहां उपकेंद्र से ग्राम प्रधानों व उपभोक्ताओं से आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं का कॉल कर फीडबैक लिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उपकेंद्रों पर योजना से जुड़े बैनर लगे हों, बकायेदारों को कॉल कर और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बिल जमा करने व सरचार्ज माफी का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योजना की जानकारी सांसदों, विधायकों व ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर भी दें ताकि वह आम जनता तक इसका लाभ पहुंचाने में मदद करें।

उन्होंने अपील की कि घरेलू उपभोक्ता, निजी नलकूप उपभोक्ता और वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना के तहत 30 नवंबर 2021 तक बकाये की मूल धनराशि का भुगतान करें और 30 सितंबर तक के बिल पर सरचार्ज माफी का लाभ लें।

02 किलोवाट तक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं व समस्त भार के एलएमवी-5 निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता छह किश्तों में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा 02 किलोवाट तक के एलएमवी-2 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी, 2 किलोवाट से अधिक और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। 2 किलोवाट से अधिक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पौड़ी, आपदा में हुए नुकसान की ली समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, एसडीओ कार्यालय या सीएससी पर बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ता www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसकी जानकारी नजदीकी बिजली घर व टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी ली जा सकती है।