दक्षिणी कश्मीर में दो जगह आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर, अनंतनाग में लश्कर कमांडर ढेर

दक्षिणी कश्मीर में दो जगह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. पहला एनकाउंटर अनंतनाग के सिरहमा में चल रहा है, जिसमें एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. दूसरा एनकाउंटर कुलगाम जिले के हाजीपोरा के दमहल में चल रहा है, जहां 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. दक्षिणी कश्मीर के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इस बीच कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग के सिरहमा एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं, जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देते हैं. पिछले दिनों बुधवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे.

एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ ​​मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ ​​तल्हा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा था कि दोनों इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वॉन्टेड थे. अधिकारी के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों ने हाल ही में त्राल में अपना ठिकाना बना लिया था.

सेना ने सोमवार को बताया था कहा कि जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी सक्रिय हैं जिनमें 79 विदेशी आतंकी शामिल हैं. सेना ने यह भी कहा था कि आतंकियों की इस संख्या में 15 स्थानीय युवा शामिल हैं जो नए साल की शुरुआत से आतंकवाद में शामिल हुए थे.

 सेना की उत्तरी कमान के मुताबिक कुल 156 आतंकवादी – 79 स्थानीय और 77 विदेशी – कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस साल नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किए गए. सेना का इशारा जनवरी में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में घुसपैठ की कोशिशों की ओर था.