रोजगार मेला 22 सितंबर को, 800 युवाओं को मिलेगा काम

हरिद्वार। युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरिद्वार में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 22 सितंबर को लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी कंपनी के लिए 20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ग्रेजुएट कर चुके युवा नेशनल करियर सर्विस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर भर्तियों में प्रतिभाग कर सकते हैं।

जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि सरकार एनसीएस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है। हरिद्वार में यह पहला लघु रोजगार मेला है। आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराएं। इस तरह के इवेंट से कई युवाओं को एक नई दिशा मिलती है, जिससे वह अपने करियर में सफलता पा सकते हैं। फिलहाल रोजगार मिले का आयोजन बहुत छोटे स्तर पर कराया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में उनकी कई कंपनियों से बात चल रहा है। इसके बाद बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही उत्तम कुमार ने बताया किस मेले में भी लगभग 800 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।