कर्मचारी महासंघ ने की आपात बैठक, अधिशासी निदेशक की तैनाती को लेकर की मांग

राजधानी लखनऊ में जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक बुधवार को सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में लगभग 8 माह से स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक की तैनाती न होने पर चर्चा की गई और रोष प्रकट किया गया ।

कर्मचारी महासंघ ने जताया रोष

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी निगम में लगभग 8 माह से स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक की तैनाती न किए जाने से विभाग में सेवा संबंधी मामले पूरी तरह ठप हो गए हैं, जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

पाण्डेय तथा बच्चा ने यह भी बताया कि सरकार ने यहां पर विशेष सचिव खाद्य रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का अस्थाई रूप से चार्ज  दिया गया है जो विभाग में बैठते ही नहीं है जिसकी महासंघ को लगातार शिकायतें मिल रही हैं महासंघ ने दूरभाष से वार्ता भी की थी कि आप कार्यालय में बैठकर सेवा संबंधी कार्य निपटाए।

मृतक आश्रितों की वर्षो से लंबित पड़े हैं फिर भी आज स्थाई रूप से तैनात ओपी वर्मा विशेष सचिव खाद कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे महासंघ ने इनके घेराव की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के बजट में हेल्‍थ सेक्‍टर को मिली सौगात, यूपी को होगा सर्वाधिक लाभ

महासंघ ने बैठक कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में स्थाई रूप में से अधिशासी निदेशक की तुरंत तैनाती की जाए जिससे विभाग के कार्य हो सके। बैठक में राम कुमार धानुक, अभय सिंह, अमित कुमार शुक्ला, अकील सईद बबलू, शफीक उर रहमान अंसारी, अमित खरे ,अभिनव त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, उमंग निगम आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे।