कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर

लखनऊ। आज लखनऊ में 21 दिवसीय कृषि पर आधारित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का ऑनलाइन आयोजन सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : एनएसएस बनाएगा महिलाओं को साइबर सुरक्षित एवं सशक्त

एग्रो एनवायरमेंटल डेवलोपमेन्ट सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ छत्रपाल सिंह ने बताया कि 21 दिवसीय राष्ट्रीय ट्रेनिंग कोर्स , टेक्नोलॉजी इंटरवेंशंस टुवर्ड्स ट्रांसफॉरमेशन ऑफ एग्रीकल्चर सेरीकल्चर एनिमल हसबेंडरी एंड एलाइड सेक्टर्स इनटू सस्टेनेबल एंटरप्राइजेज फॉर आत्मनिर्भर भारत नामक शीर्षक पर एग्रो एनवायरमेंटल डेवलपमेंट सोसाइटी उत्तर प्रदेश, सेंट्रल सेरीकल्चरल रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट मैसूर, पांडिचेरी इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज पांडिचेरी एवं बायोवेद रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया |

यह भी पढ़ें : अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की बेटियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

कार्यक्रम में कृषि की विभिन्न नई तकनीकों की जानकारी दी गई,जिससे किसानों को आत्म निर्भर होने की दिशा में सहायता मिलेगी। ट्रेनिंग का उद्घाटन डॉ पंकज तिवारी डायरेक्टर ऑफ सेंट्रल सेरीकल्चरल रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट मैसूर कर्नाटक के द्वारा किया गया| ट्रेनिंग के दौरान कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर दिया गया| जिसमें देश भर से वैज्ञानिक एवं शोध छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया| ट्रेनिंग के कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर नदीम अख्तर ने देशभर से उत्कृष्ट साइंटिस्ट को सम्मिलित कर उनके लेक्चर का क्रमबद्ध तरीके से आयोजन कराया| वर्तमान स्थिति को देखते हुए कृषि के माध्यम से रोजगार को किस प्रकार से उत्पन्न किया जा सकता है इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया|