दून में बिजली का झटका : UPCL ने खर्च किए 1200 करोड़ रूपए से ज्यादा, अब उपभोक्ता करेंगे इसकी पूरी भरपाई

नए साल में अब फिर से महंगी बिजली का लगेगा झटका। UPCL ने इस साल बिजली खरीद और अन्य मदों में करीब 1200 करोड़ अतिरिक्त खर्च कर दिए हैं। जिसकी भरपाई अब उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा। अब UPCL नए साल के टैरिफ की याचिका तैयार करने में जुटा हुआ है, जिसके लिए निगम ने कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, UPCL की हाल में हुई बोर्ड बैठक में यह सच्चाई सामने आयी है कि निगम इस साल करीब 1200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के कारण घाटे में है। निगम ने तय किया है कि आने वाले टैरिफ प्रस्ताव में इस घाटे की पूरी भरपाई करने की गुहार सरकार से लगाई जाएगी। UPCL ने नया टैरिफ प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है। अब यह विशेषज्ञ UPCL के टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पूरे सही तथ्यों के साथ तैयार करेंगे। इसके बाद बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा।

इसके बाद निगम, विद्युत नियामक आयोग में इसकी याचिका दायर करेगा। नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद टैरिफ प्रस्ताव पर निर्णय लेगा। अबतक जितना घाटा हुआ है, उसके पूरे हिसाब से नए साल में 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ में बिजली के दाम बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, UPCL के MD अनिल कुमार ने बताया कि इस करीब 1200 करोड़ रुपये में से फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट से लगभग 300 करोड़ रुपये की भरपाई हो जाएगी। बाकी पैसा नए टैरिफ प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ने आगे कहा कि अगले महीने तक नियामक आयोग में याचिका दायर की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे बिजली महंगी नहीं होगी।

बता दे, UPCL के प्रस्ताव पर इस साल नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की थी। वहीं, 4 लाख BPL उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 5 साल बाद दस पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।

यह भी पढ़े : इंदौर : बरसात ने तोड़ा पिछले 61 साल का रिकॉर्ड, कई इलाकों में जलमग्न, अगले दो दिनों में जमकर होगी बरसात