कोयला घोटाला: ईडी ने विकास मिश्रा को किया गिरफ्तार,TMC की काली करतूत उजागर

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसियों द्वारा तेजी से की जा रही कोयला घोटाला और गौ तस्करी मामले की जांच ने सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, कोयला घोटाले की जांच में जुटी जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने यह खुलासा इस मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य लिंक मैन विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद किया है।

कोयला घोटाला मामले की जांच में हुआ खुलासा

दरअसल, ईडी द्वारा जारी पूछताछ में विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा ने खुलासा किया है कि गौ तस्करीऔर कोयले की तस्करी से 13 सौ करोड़ रुपये की राशि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए गए हैं।

विनय मिश्रा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी है। वह तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के कोलकाता इकाई का महासचिव है और वह लंबे समय से फरार है। मंगलवार को ही ईडी की टीम ने उसके भाई को गिरफ्तार किया था।

विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। उस पर कोयला और गाय तस्करी के लिंक मैन के रूप में काम करने का आरोप है। उसके भाई विकास की गिरफ्तारी के बाद एक अधिकारी ने बताया कि कोयला तस्करी के मामले में 730 करोड़ रुपये की धनराशि घूस के तौर पर विनय और विकास मिश्रा ने लिए थे।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने भीतरी कलह को बताया कांग्रेस की उपलब्धि, जी-23 पर दिया बड़ा बयान

ये रुपये तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने के नाम पर लिए गए थे। पूछताछ में जिन नेताओं के बारे में पता चला है उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।