कमलनाथ

कमलनाथ पर फूटा ‘आइटम’ बम, चुनाव आयोग ने 48 घंटों में मांगा जवाब

मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने की वजह से कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चौतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है। इस विवादित टिप्पणी को लेकर अभी तक उन्हें जहां बीजेपी नेताओं का विरोध का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, अब उनपर चुनाव आयोग का चाबुक चला है। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर 48 घंटों में जवाब मांगा है।

कमलनाथ कि हो रही भारी फजीहत

डबरा विधानसभा सीट से भाजपा की महिला उम्मीदवार इमरती देवी के खिलाफ कमलनाथ द्वारा रविवार को की गयी टिप्पणी पर भाजपा ने जमकर विरोध जताया था। इमरती देवी को ‘आइटम’ कहे जाने के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य पार्टी नेता सोमवार को राज्य में विभिन्न जगहों पर धरने पर बैठे तथा दो घंटे का मौन व्रत रखा था।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की रैली में लगे लालू जिन्दाबाद के नारे, ऐश्वर्या राय भी थी मौजूद

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री  मध्य प्रदेश के डाबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा था।