शाहीनबाग आंदोलन के दौरान युवक ने किया था बड़ा कारनामा, BJP में हुआ शामिल

इसी वर्ष के दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हुए शाहीनबाग आंदोलन के दौरान फायरिंग कर मीडिया की सुर्ख़ियों में छा जाने वाले कपिल गुर्जर ने अब बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गाजियाबाद बीजेपी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कपिल गुर्जर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान पेल ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी है, इसलिए उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है।

शाहीनबाग आंदोलन में युवक ने मचाया था हंगामा

आपको बता दें कि दिल्ली में CAA के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान कपिल गुर्जर में शाहीनबाग में फायरिंग कर दी थी। उन्होंने शाहीनबाग आंदोलन में एकत्रित हुए लोगों को तितर-बितर होने की चेतावनी देते हुए हवा में तीन गोलियां चलाई थी। इस फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान उन्होंने साम्प्रदायिक नारेबाजी भी की थी।

बाद में दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उन्हें 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जमानत अर्जी का जमकर विरोध किया था। पुलिस ने दलील दी थी कि अभी कपिल के खिलाफ की जा रही जांच अपने प्रारम्भिक स्तर पर है लेकिन उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं।  

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति तक जा पहुंची राज्यपाल और तृणमूल की लड़ाई, सांसदों ने उठाया बड़ा कदम

हालांकि उसका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मामले में गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।