मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ लागातार आक्रामक रुख अख्तियार किये पुलिस ने शुक्रवार को एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बस्ती जिले में सोमवार की सुबह चोरी की बाइक लेकर भागते समय कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम, निवासी हिस्ट्रीशीटर, संतोष सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर झोंक दी फायरिंग

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को देख कर हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग झोंक दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। इस दौरान एसओजी टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ। मुठभेड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक खोरेखार के पास हुई। पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस बदमाश पर चोरी, लूट, मारपीट के कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन के बाद अबू आजमी पर चला कानून का तगड़ा चाबुक, पुलिस ने कसा शिकंजा