पीएम मोदी के पदचिह्नों पर चल रहे डोनाल्ड ट्रंप, चीन के खिलाफ जारी किया नया आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिह्नों पर चलते नजर आ रहे हैं। अभी बीते कुछ महीने पहले भारत में जहां 200 से अधिक चीनी एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। वहीं अब भारत के इसी कदम का उदाहरण देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे ही नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश में है यह प्रावधान

डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश के अनुसार, अमेरिका में जैक मा-स्वामित्व वाले एंट ग्रुप के अलीपे, टेनसेंट क्यूक्यू और वीचैट सहित आठ ऐप चलाने वाली चीनी कंपनियों के साथ लेनदेन को अवरुद्ध किया गया है। आदेश में कहा गया है कि 45 दिनों में लेनदेन प्रतिबंधित हो जाएगा।

वहीं अन्य ऐप में कैम स्कैनर, क्यूक्यू वॉलेट, शेयरइट, टेनसेंट क्यूक्यू, वीमैट, वीचैट पे और डब्ल्यूपीएस ऑफिस शामिल हैं, जो कि भारत में पहले से ही प्रतिबंधित हैं।

ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में लिखा कि एक बयान के अनुसार, भारत सरकार ने पूरे देश में 200 से अधिक चीन से जुड़े सॉफ्टवेयर ऐप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है; भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ऐप उपयोगकर्ताओं के डेटा को अनधिकृत तरीके से चोरी कर रहे थे और उनके डेटा को भारत के बाहर के स्थान पर प्रसारित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर कृषि मंत्री ने दिया दोटूक जवाब, किसानों को लगा बड़ा झटका

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में ट्रंप ने पहले ही दो ऐप बाइटडांस, टिकटॉक की मूल कंपनी और वीचैट के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी।