कोरोना वारयस को लेकर डीएम ने किया आगाह, लगवाया कोविड के टीके का दूसरा डोज

कोरोना वारयस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए यह नितान्त आवश्यक है कि सावधानी बरती जाय। ये बातें मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डीएम मार्कण्डेय शाही ने कोवि शील्ड टीके का दूसरा डोज लगवाने के बाद कही।

डीएम ने लोगों को दिया सन्देश

डीएम ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में कोवि शील्ड को टीकाकरण लगातार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है तथा यह टीका बाकी टीकों की तरह ही जनरल वैक्सीन है। हमने खुद वैक्सीन लगवाया है कहीं कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंची बंगाल चुनाव की सियासी गर्मी, ममता पर भड़के मनोज तिवारी

जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड के टीके का दूसरा डोज लगवाया।