दिव्यांग और बुजुर्गों में दिखा मतदान को लेकर भारी उत्साह

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में भदोही समेत नौ जिलों की कुल 54 सीटों पर मतदान जारी है। भदोही जिले में मतदान को लेकर दिव्यांगों और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। छह घंटे में औसतन 35.60 प्रतिशत मत पड़ चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी खुद बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान बूथ तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथ पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कई जगह ईवीएम की बटन दबाने में बुजुर्ग महिलाओं को दिक्कत हुई। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी मतदाताओं को समझाते दिखे कि किस तरह मशीन की नीली बटन दबानी है।

यूक्रेन से सुरक्षित लौटेगा यूपी का एक-एक बच्चा: योगी

जिले के पोलिंग बूथ पर सखी और स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सेल्फी प्वाइंट भी मनाया गया है, जहां मतदाता पोलिंग के बाद अपनी सेल्फी ले रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध है। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। छिटपुट ईवीएम की खराबी की बातें आई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की मेहनत रंग ला रही है। सिर्फ छह घंटे में ही 35.60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।