मण्डलायुक्त ने बैंकों से 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया वितरित

अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय (बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हॉल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने लाभार्थिंयों को सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

उन्होंने कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से लोगों द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सके।

कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख केके कश्यप एवं प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से कंचौसी नगर पंचायत के कार्यालय का शिलान्यास

कैम्प में सभी बैंकों द्वारा 231 करोड़ (बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत-वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको द्वारा स्टॉल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।