जिला पंचायत सदस्य जगत ने अपने विजन पर किया संवाद

 हल्द्वानी नगर में रहने वाले जोहार के प्रवासी परिवारों के साथ आज पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने विजन और मिशन के बारे में संवाद किया। उन्होंने चीन सीमा से लगे मुनस्यारी क्षेत्र के विकास को लेकर बातचीत की।

जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने जोहारी समाज से अपील किया कि वे अपने मातृभूमि के जीवन में एक ऐसा काम करें, जो उनकी यादगार का रूप ले सके। कहा कि आज भी मुनस्यारी क्षेत्र को सरकारी कर्मचारियों को भेजने के मामले में दंडित क्षेत्र के रूप में ही देखा जाता है। क्षेत्र की समस्याओं का आजादी के 75 वर्ष बाद भी समाधान नहीं हो पाना सरकारों का नकारापन है। सीमा क्षेत्र से लगातार बढ़ रहे पलायन पर भी चिंता जाहिर की गई ।

मार्तोलिया ने बताया कि वह सीमा क्षेत्र के 25 गांव को मॉडल विलेजेज के रूप में विकसित करना चाहते हैं। इसी के साथ धारचूला, मुनस्यारी के बांसबगड़, तिकसैन, नमजला, बरम, धारचूला में सोच अध्ययन एवं सोच केंद्र खोलकर प्रति प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र एवं युवाओं के लिए नया अवसर देने की तैयारी कर रहे हैं ।

इन केंद्रों का संचालन समुदाय आधारित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए वे समाज का आह्वान करना चाहते हैं कि वह अपने दैनिक खर्च पर कटौती कर वर्ष में दो बार इन केंद्रों को दो किताबें देने का लक्ष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार आदि के क्षेत्र में कार्य किए जाने की आवश्यकता पर एक प्लान बनाया गया है, जिसको उन्होंने सबके सामने साझा किया।

उन्होंने जोहारी समाज का आवाह्न किया कि वे मुनस्यारी की कारीगर महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे माफलर, स्वेटर, शाँल, टोपी आदि सामानों को खरीद कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भूमिका निभाएं। ब्रांडेड़ कपड़ों के साथ अपनी मातृभूमि के बने वस्त्रों की खरीद जरूर करें।

जोहार मिलन केंद्र के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह धर्मसत्तू ने मुनस्यारी क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया। समाज चिंतक गजेंद्र सिंह पांगती ने कहा कि सरकार की योजनाएं सहायक हो सकती हैं, लेकिन हमें निजी प्रयासों से मुनस्यारी के हस्तशिल्प तथा खेती के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए ।

आज से बीजेपी का ‘मिशन 300+’ शुरू, यूपी में 6 जगहों से ‘जन विश्वास यात्रा’ का आगाज

इस मौके पर जोहार शौका वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पांगती, जोहार केंद्रीय शौका समिति के अध्यक्ष यतेंद्र सिंह पांगती, डॉक्टर पीएस मर्तोलिया,बीएसएनल के रिटायर्ड जीएम सत्यवान सिंह जंगपांगी, आइटीबीपी के रिटायर्ड डीआईजी भोपाल सिंह मर्तोलिया, हीरा सिंह धर्मसत्तू,आदि मौजूद थे।