धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत हिंदू राष्ट्र, बस घोषणा की जरूरत, इस्लाम को लेकर भी दी ये प्रतिक्रिया

इन दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) खूब चर्चा में हैं। विवादों के साथ-साथ बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। इन सबके बीच बागेश्वर सरकार का कहना है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, बस घोषणा की जरूरत है।

भारत हिंदू राष्ट्र- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र रहेगा, बस घोषणा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके बीच एक छोटी सी लाइन है, उस लाइन को पार करने के लिए ही मैंने आवाज बुलंद की है।

सनातनी हिंसा पर भरोसा नहीं करते

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमारे जीवन का प्रारंभ से ही हिंदू धर्म और सनातन की तरफ झुकाव रहा है। अगर किसी को हिंदू राष्ट्र की बात से बवाल लगता है तो यह उनकी निजी कमी है, उनको किसी अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए। हमारा कोई बवाल करने का मकसद नहीं है।” बाबा बागेश्वर का कहना है, “हिंदू का मतलब है हिंसा का दमन करने वाला। हम सनातनी हिंदू हैं, हम हिंसा पर भरोसा नहीं करते हैं। हम भारत के लोग अहिंसा पर भरोसा करते हैं और हिंसा का दमन कर रहने वाले हिंदू राष्ट्र के वासी हैं।”

यह भी पढ़ें: मुस्लिमों के नमाज, मूंछ-पायजामे पर योग गुरु रामदेव का विवादित बयान, भड़के मौलाना

वहीं, धर्मांतरण, घर वापसी और गो-मांस के विषय पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यह विकराल समस्या है। भोले-भाले लोगों को पिछड़ी जगहों पर लालच से ट्रिक दिखा कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। हालांकि, घर वापसी पर हमारा मत है कि सब हिंदू हैं, सब सनातनी हैं। पूरी दुनिया का प्राचीन धर्म सनातन है। जहां तक घर वापसी की बात है सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।”