बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को एक प्रोपेगेंडा वीडियो बताते हुए भड़के ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन, बोले- I-T survey सही

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन कंजरवेटिव पार्टी से साल 2010 से ब्रिटेन की हारौ ईस्ट सीट से सांसद हैं। बॉब ब्लैकमैन पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े समर्थक हैं। I-T survey और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर उन्होंने बड़े बेबाकी से जवाब दिया।

मुंबई और दिल्ली में BBC कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वेक्षण लगभग 60 घंटों के बाद समाप्त हो गया है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी इंडिया को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री और बीबीसी पर आईटी सर्वे पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन बेबाक बोले। उन्होंने कहाकि, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है। यह पत्रकारिता का शर्मनाक रूप है। जिसमें नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है। यह सच्चाई से बहुत दूर है। इसका प्रसारण बीबीसी को नहीं किया जाना चाहिए। बीबीसी इंडिया के दिल्ली-मुंबई कार्यालयों में आई-टी सर्वे पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहाकि, यह कोई नई बात नहीं है। यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें। उन्हें आयकर विभाग को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए। बॉब ब्लैकमेन साल 2010 से ब्रिटेन की हारौ ईस्ट सीट से सांसद हैं। और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं।

डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों की वजह को विस्तार से नहीं देखा गया

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहाकि, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के कारणों पर विस्तार से नहीं देखा गया। इस तथ्य पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि इन दावों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है।

उपहास से भरा था पीएम मोदी पर बीबीसी का वीडियो

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि, पीएम मोदी पर बीबीसी का वीडियो उपहास से भरा था और इसे एक बाहरी संगठन ने निर्मित किया था। और ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने इसकी देखरेख की थी। मैंने डॉक्यूमेंट्री के दोनों हिस्सों को देखा है, इसे देखकर मेरा खून खौल उठा। मुझे लगता है कि बीबीसी को ऐसे कार्यों में लिप्त नहीं होना चाहिए।

यह बहुत शर्म की बात

बॉब ब्लैकमैन ने कहाकि, भारत में आयकर अधिकारियों और बीबीसी के बीच चर्चा हुई है। और ब्रॉडकास्टर को संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करना होगा। बीबीसी पर आरोप लगाते हुए ब्लैकमैन ने कहा कि, यह बेहद खेदजनक है, क्योंकि ऐसा लगता है जैसे बीबीसी का ब्रिटेन-भारत संबंधों को बाधित करने का कोई एजेंडा था। मुझे लगता है कि यह बहुत शर्म की बात है।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य की आलोचना करने वालों को निकालने के पीछे ये है अखिलेश का प्लान, खेल सकते हैं बड़ा दांव

अर्थव्यवस्था को मजबूत पीएम मोदी ने किया मजबूत

ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमेन ने कहाकि, भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमाल का काम किया है। ब्रिटिश सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को कंजरवेटिव पार्टी की प्राकृतिक सहयोगी पार्टी बताया।