यूपी चुनाव की तैयारियों के बीच डिप्टी सीएम ने किया बड़ा खुलासा, सियासी दलों को दिया सन्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का बड़ा दवा किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सारे दल एक हो जाएं, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि 100 में से 60 प्रतिशत भाजपा का है और 40 प्रतिशत में बंटवारा है और बंटवारे में भी उनका है।

डिप्टी सीएम ने गृह जनपद में लगाई दहाड़

डिप्टी सीएम ने बंटवारे के अंदर की बात का खुलासा कर बोले यदुवंशी और रविदास वंशी सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि 70 सालों में जो विकास कौशाम्बी का नहीं हुआ, वह सात सालों में करके दिखाया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के जीत के दावे के सवाल पर उन्होंने कहा, उनके दावे 2014, 2017 और 2019 में भी हुए थे, जो फेल हुए।

डिप्टी सीएम बृहस्पतिवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचे। यहाँ उन्होंने पांच अरब से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें यमुना नदी पर पुल, तीन रेलवे ओवर ब्रिज, एक व्यू कटर व 163 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। तीन अलग-अलग तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में अफसरों ने व्यापक तैयारियां कर रखी थी।

डिप्टी सीएम ने मंझनपुर विधानसभा के गढ़वा गांव पहुंचे। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 147 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें 117 करोड़ की लागत से गढ़वा से चित्रकूट जनपद को जोड़ने वाले यमुना नदी पर स्थाई पुल का शिलान्यास, 30 करोड़ की लागत वाली दो सड़क का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने निकाला शांति मार्च, तो पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

वे विधानसभा के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने 185 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमे 60-60 करोड़ की लागत तैयार होने वाले सुजातपुर एवं धुमाई (अथसराय) रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखी, साथ ही 89.71 करोड़ की 66 सड़कों का लोकार्पण किया।