देवरिया : मुख्यमंत्री ने 200.92 करोड़ की 412 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाटपाररानी तहसील के स्व. श्री रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज बहियारी बघेल में स्व.श्री रघुराज सिंह की मूर्ति का लोकार्पण एवं 200.92 करोड़ रुपए की लागत की 412 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के शिलालेख का अनावरण बटन दबाकर किया।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवरिया में मेडिकल कॉलेज का सपना प्रदेश सरकार के प्रयासों से संभव हुआ। देश के प्रधानमंत्री ने इस देश में सर्वांगीण विकास के लिये जिन कार्य योजनाओं को आगे बढ़ाया है, आज उसका परिणाम है कि भारत प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नयी ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है और उसका लाभ सर्वाधिक उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2017 तक उत्तर प्रदेश में मेडिकल कालेज 70 वर्षो में केवल 12 मेडिकल कालेज बने थे और पिछले 05 वर्ष के दौरान भारत सरकार की मदद से प्रदेश में 35 मेडिकल कालेज बना रहे हैं। बीआरडी कालेज गोरखपुर में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापना हुई है और साथ-साथ एम्स का भी, जिसे प्रधानमंत्री अगले महीने में उद्घाटन करने जा रहे हैं।

बताया कि इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली सहित स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े हुए परियोजनाओं के प्रोजेक्ट भी हैं और साथ-साथ भारत के आन-बान और शान के प्रति आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव भी है। स्व0 रामचन्द्र विद्यार्थी के भव्य स्मारक और संग्रहालय का भी शिलान्यास हुआ है। हम आजादी अमृत महोत्सव मना रहे हैं और आजादी के 75 वें वर्ष में हम प्रवेश कर गये हैं। यह अमृत काल है और अमृत काल आगामी 25 वर्षो में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रुप में स्थापित करने का संकल्प का कार्यकाल होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्तूरबा गांधी के विद्यालयों में व्यापक परिवर्तन लाया गया है, जो विद्यालय 8वीं तक चलते थे, अब उसे 12 वीं तक चलाने की व्यवस्था की गयी है, जिससे कि गरीब परिवार की कन्याएं भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके, जिससे कि उनकी प्रतिभा का लाभ समाज व देश को मिल सके। प्रदेश के अन्दर बिजली बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को दी है। बिजली की उपलब्धता से सभी आवश्यक एवं विकास कार्यो आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। सरकारी योजना के तहत खाद्यान्न सभी को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना के दौरान हर गरीब को राशन की व्यवस्था करायी गयी। प्रधानमंत्री अन्न योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार के स्तर से भी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। उसका परिणाम है कि 2020 में अप्रैल से लेकर नवंबर तक तथा 2021 में भी मई से लेकर नवंबर तक भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में खाद्यान्न प्रत्येक गरीब को प्राप्त हुआ है। होली तक हर गरीब को फ्री में अन्न दिया जायेगा तथा इसके साथ-साथ एक-एक किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी और नमक भी फ्री में दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं महिला कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। युवाओं के उत्थान के लिए भी कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में सभी लोगों को फ्री में टेस्ट, उपचार तथा सबको फ्री में वैक्सीन दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी बहकावे में न आएं। प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि उत्तर प्रदेश के स्नातक, स्नाकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, फर्मासिस्ट कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज इन सभी संस्थानों में पढ़ने वाले सभी युवाओं को जिनकी संख्या लगभग 01 करोड़ है, उनको टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जायेगा। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की किसी को कोई छूट नहीं होगी। 4.5 लाख नौजवानों को नौकरी दी गयी और 01 करोड़, 61 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी व रोजगार की सुविधा प्रदेश में प्रदान किए जाने का कार्य किया। एक जनपद एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से स्वरोजगार से 60 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का भी कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नौकरी हो या कोई भी टेस्ट पूरी पारदर्शिता से आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज सुबह यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होने का प्रकरण संज्ञान में आने पर हमने निर्देश दिया कि पेपर को निरस्त करते हुए संलिप्तों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाये। एक महीने के अन्दर पारदर्शी तरीके से इस परीक्षा को पुनः आयोजित करने तथा कोई शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही एडमिट कार्ड दिखाकर परिवहन की बसों में निःशुल्क आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संलिप्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही व सम्पति जब्त करने के साथ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चीनी का कटोरा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित किए जाने के लिए जमीन चिन्हांकन के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

इसके पूर्व मंख्यमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवं कार्यक्रम के संयोजक राघवेन्द्र बीर विक्रम सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किए।

इस अवसर पर गन्ना विकास शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर विधायक डा सत्यप्रकाश मणि, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव, अनूप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, जयनाथ गुड्डन, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी उपस्थित रहे।