देवरिया : भाजपा नेता के तहरीर पर सपा प्रत्याशी सहित 11 पर केस दर्ज

भाजपा नेता की तहरीर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह सहित आठ नामजद, तीन अज्ञात पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर राजेंद्र नगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष ओझा ने तहरीर में लिखा है कि मतदान से पूर्व बुधवार की देर रात वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ गौरी बाजार क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव के पगरा टोले में गए थे। इस दौरान वहां पर सपा समर्थकों से उनकी कहासुनी हो गई। सपा समर्थकों ने भाजपा नेता मयंक ओझा, सुनील ओझा सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया।

पीटकर घायल करने के बाद जानमाल की धमकी देते हुए उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ली। इस मामले में पुलिस ने देवरिया विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह, उनके बड़े भाई श्रीप्रकाश उर्फ नाथू सिंह निवासी देवगांव गौरी बाजार, पिंटू यादव, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप बागी, मनोज भास्कर, राजू सिंह सैंथवार, धनेश यादव सहित आठ लोगों को नामजद किया है। तीन अज्ञात पर भी केस दर्ज कर जांच पुलिस ने शुरू कर दिया हैं।

शादी के सवाल पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हां शादी हो गई, परसों चलेगा पता

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि करमाजीतपुर गांव में बाहरी लोगों ने आकर बवाल किया था और मेरे भाई पर फायरिंग की गई थी। भाजपा के दबाव में आकर पुलिस ने फर्जी आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।