शैक्षिक योग्यता के आधार पर पदों में संशोधन करने की मांग, दिया धरना

गोपेश्वर। जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन की चमोली इकाई ने शैक्षिक योग्यता के आधार पर पद संशोधन की कार्रवाई न किये जाने का विरोध किया है। यूनियन कर्मचारियों ने मंगलवार को मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों ने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष किशन सिंह रावत का कहना है कि यूनियन की ओर से 2020 की सितम्बर माह से चौकीदार के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर वर्ग एजेंट पद पर नियुक्ति देने की मांग की जा रही है। जबकि पौड़ी कार्यालय की ओर से कर्मचारियों की मांग पर कार्रवाई कर दी गई है, लेकिन चमोली जनपद में विभागीय अधिकारियों की मनमानी के चलते मांग को अनदेखा किया जा रहा है। आज भी अधीक्षण अभियंता से हुई वार्ता के दौरान भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। ऐसे में कर्मचारियों ने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।

इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष चिरंजीलाल डोभाल, त्रिलोक सिंह बिष्ट, जगतराम, नौटियाल, शांती नेगी, अर्जुन सिंह, रमेश प्रसाद, विजय पंत, देवेश्वरी देवी, मीरा रावत आदि मौजूद थे।