सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 72 हूरों के पास पहुंचा आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने की कवायद में जुटे सुरक्षाबलों के जवानों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूबे में आतंकवादियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम के तहत सीआरपीएफ के जवानों ने सोपोर जिले में मंगलवार शाम कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक आतंकी को मार गिराया है।

सीआरपीएफ जवानों ने किया था तलाशी अभियान

मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के प्रवक्ता दिलीप अम्बेश ने बताया कि आतंकी की पहचान जहांगीर गनी के रूप में हुई है। मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। घटना 10:45 बजे की है। अभी तलाशी अभियान जारी है।

सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीती शाम को सीआरपीएफ जवानों को पता चला था कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में तीन-चार आतंकी छुपे हुए हैं। रात ज्यादा होने पर तलाशी अभियान को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई गीता को छह साल बाद महाराष्ट्र में मिली असली मां, चेहरे पर खुशी

गुरुवार सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया गया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध घटनास्थल की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चला दी। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया। सूत्रों की मानें तो एहतियात के तौर पर पूरे अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।