बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा, जिनकी संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह जेल से रिहाई हो गयी है, अब भारत लौट आई हैं। उन्हें 1 अप्रैल को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस अब मुंबई में हैं और वह मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।
आपको बता दे, महेश भट्ट द्वारा निर्देशित की गई बॉलीवुड की फिल्म ‘सड़क 2’ में नज़र आयी थीं। एक्ट्रेस को 1 अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर ड्रग्स पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस को अवॉर्ड ट्रॉफी में ड्रग्स भरकर ले जाने के मामले में शारजाह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। क्रिसैन परेरा के मुंबई वापस आने पर उनके भाई केविन परेरा ने खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘क्रिसैन आखिरकार वापस लौट आई है और हमसे मिली, मैंने पहले जून में बताया था कि वह वापस आएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया और अंत में वापस आ गई।’
यह भी पढ़े : राज्यसभा : संसद के मानसून सत्र में तूफ़ानी माहौल जारी, मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष ने पीएम को बनाया निशाना
आपको बता दे, एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को ड्रग्स तस्करी की साजिश में मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस साल अप्रैल में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल (35 साल) और उनके साथी बैंकर राजेश बोभाटे (34 साल) का नाम शामिल था। बता दे, पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ट्रॉफी में ड्रग्स को डालकर छुपा दिया था जिसके करणम एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को इस मामले में अनजाने में फंसाया गया था।