‘राज्याभिषेक पूरा, अहंकारी राजा सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज’, पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई पर राहुल गांधी

नए संसद भवन के उद्घाटन के बीच रविवार को दिल्ली में हुई पुलिस और पहलवानों की झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जंतर-मंतर से नए संसद भवन की तरफ मार्च निकला रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की, जिस पर राहुल गांधी ने भड़कते हुए वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा।

रविवार को दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का टेंट भी उखाड़ दिया। इसे लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। राहुल ने ट्वीट किया, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज!’

इसी के साथ राहुल गांधी ने महिला पहलवानों को जमीन पर पटककर दबोचने की वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला पहलवान पुलिस के आगे बेबस नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी

राहुल गांधी के अलावा पहलवानों के समर्थन में प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा-“खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।”