नैनीताल में फिर कोरोना की वापसी, पति-पत्नी निकले पॉजिटिव

नैनीताल। पर्यटन नगरी, जिला-मंडल मुख्यालय नैनीताल में एक फिर कोरोना की वापसी हो गई है। नगर में एनसीसी से संबंध रखने वाले पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद एनसीसी के करीब 26 लोगों की सोमवार को आरटीपीसीआर जांच कराई गई। साथ ही चिकित्सालय में भी 134 लोगों की आरटीपीसीआर, 76 के रैपिड एंटीजन व 3 के ट्रूनॉट सहित कुल 213 लोगों की कोरोना जांच की गई।

नगर के अयारपाटा वार्ड स्थित एनसीसी कार्यालय से संबंधित एक व्यक्ति शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि रविवार को उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस प्रकार पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से उनके क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नगर पालिका के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने इसके बाद अपनी संस्था ‘जय जननी जय भारत के सदस्यों परवेज आलम व जीशान अली की मदद से रात्रि आठ बजे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। वहीं बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि सोमवार को पूरे क्षेत्रवासियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई, ताकि संक्रमण आगे न फैलने पाए। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु ओपीडी में आ रही सभी वाह्य रोगियों की जांच कराई जा रही है। इसी जांच में यह दोनों पति-पत्नी संक्रमित पाए गए। दोनों एसिम्प्टोमैटिक हैं, यानी दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।