कूचबिहार हिंसा: बीजेपी के बाद अब तृणमूल पहुंची चुनाव आयोग के दर, लगाए बड़े आरोप

पश्चिम बंगाल में गत 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान वाले दिन कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सेंट्रल फोर्स के फायरिंग में चार लोगों की मौत के बाद उनके शव को लेकर रैली निकालने संबंधी ममता बनर्जी के ऑडियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंची है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ममता बनर्जी का फोन टैप करवा रही है। हालांकि पार्टी ने फिर दोहराया है कि वायरल ऑडियो फर्जी है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर ऑडियो फर्जी है तब ममता बनर्जी का फोन टेप होने की बात किस आधार पर की जा रही है।

तृणमूल ने चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग से की मांग

शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें पार्टी ने इस ऑडियो क्लिप को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा कि बीजेपी ममता बनर्जी के फोन कॉल्‍स रिकॉर्ड करवा रही है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तृणमूल ने कहा है कि ममता बनर्जी और पार्थ प्रतिम राय के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। बीजेपी ने इस तरह के ऑडियो क्लिप जारी कर कानून का मजाक उड़ाया है।

गौर हो कि बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शुक्रवार को दावा किया कि ऑडियो क्लिप में ममता बनर्जी पार्थ प्रतिम राय से यह कहती सुनाई देती हैं कि वह सीआईएसएफ कर्मियों की गोली से मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। अमित मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के नेताओं से शवों के साथ रैलियां करने की बात कहकर दंगे भड़काने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कुछ घंटे पहले ही मिली थी दीप सिद्धू को जमानत, पुलिस ने फिर कर लिया गिरफ्तार

शुक्रवार को ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को बर्दवान के गलसी में एक जनसभा में ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और वह इस इसकी सीआईडी जांच कराएंगी। ममता ने कहा कि वे (बीजेपी नेता) हमारी रोजाना की बातचीत भी छिपकर सुन रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे फोन पर होने वाली खाना बनाने और घर से अन्य कामों से जुड़ी हमारी बातों संबंधी कॉल भी टैप कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दूंगी। मैं जासूसी संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं छोड़ूंगी। मुझे पता चल चुका है कि इसके पीछे कौन है।’

दूसरी ओर शनिवार को आसनसोल में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को शवों पर राजनीति करने की पुरानी आदत है। मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो। अमित शाह ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा है कि दीदी लाश पर राजनीति करती हो शर्म करो शर्म।