कूचबिहार हिंसा: ममता के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

पश्चिम बंगाल में गत 10 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव वाले दिन कूचबिहार के सीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की फायरिंग में मारे गए चार लोगों के शवों को लेकर रैली करने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वायरल ऑडियो के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज अफताब से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा है।

ममता के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

इसमें सीतलकुची की घटना के बाद वहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ प्रतिम रॉय के साथ ममता बनर्जी की बातचीत का ऑडियो आयोग को सौंपते हुए घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की गई है। मुलाकात के बाद बाहर निकले शिशिर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन और शुखेंदु शेखर रॉय ने स्वीकार किया है कि आवाज ममता बनर्जी की है। उनका मुख्य मकसद तुष्टीकरण और अराजकता फैलाना था।

शिशिर ने आयोग से मांग की है कि एसआईटी गठित कर इसकी विस्तृत जांच कराई जाए। वायरल ऑडियो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने नेता को यह भी निर्देश दे रही हैं कि फायरिंग की बेहतर एफआईआर के लिए वकील से सलाह लेकर शिकायत दर्ज कराई जाए। उसमें एसपी और थाना प्रभारी को भी फंसाना होगा।

यह भी पढ़ें: ममता ने कबूली लाशों को लेकर रैली करने की सच्चाई, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

 बाजोरिया ने कहा कि ध्रुवीकरण के उद्देश्य से ये पूरा खेल खेला गया है। ऑडियो टेप में मुख्य बिंदु है कि हम पार्थिव शरीर को लेकर रैली करेंगे, ये लोग अपने ही (टीएमसी) के लोग हैं। सीएम ममता बनर्जी बोली रहीं कि पुलिस अभी रिपोर्ट नहीं लिखेगी। टेप में सबसे खतरनाक बिंदु-एसपी,आईसी को फंसाना होगा। कल डेरेक ओ ब्रायन ने इस टेप की पुष्टि की थी ।