23 अक्टूबर से निकलेगी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, प्रियंका करेंगी शुभारंभ

उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पीएल पुनिया, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि कांग्रेस 23 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में तीन प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी, जिसका शुभारम्भ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी। पहली यात्रा वाराणसी से शुरु होकर रायबरेली तक जाएगी।

बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा में पहली यात्रा को पहला चरण कहा गया है। इसके प्रभारी प्रमोद तिवारी, राजेश मिश्रा होंगे। पहली यात्रा का वाराणसी से शुरुआत होकर चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए रायबरेली में समापन होगा।

दूसरी यात्रा के प्रभारी में पीएल पुनिया, प्रदीप जैन, नसीमुद्दीन हैं। दूसरा रुट बाराबंकी से शुरू होगा। ये बाराबंकी से बुंदेलखंड तक जाएगी और इसमें बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका मौजूद रहेगी। प्रियंका बाराबंकी में तीनों रुट की यात्राओं का शुभारंभ करेगी। बताया कि बाराबंकी से शुरू होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, जालौन होते हुए झांसी में समापन होगा।

बताया कि तीसरी यात्रा का भी रुट तय हुआ है। जिसके प्रभारी सलमान खुर्शीद हैं। तीसरी यात्रा सहारनपुर से मथुरा तक जाएगी। इसमें मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बदायूं, हाथरस, आगरा होते हुए मथुरा में समापन होगा। तीनों यात्राओं का शुभारंभ यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ‘प्रतिज्ञा’ के साथ झण्डी दिखाकर रवानगी करेंगी।

उत्तराखंड आपदा: जान गंवाने वालों की संख्या 65 पहुंची, 22 घायल

कांग्रेस की तीन रूटों पर तीन प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से शुरू होंगी और एक नवम्बर को समाप्त होगी। ये यात्राएं अपने रुट पर तय समय पर ही बढ़ेंगी।