भगत सिंह जयंती के मौके पर कांग्रेस को मिलेगी नई मजबूती, पार्टी में शामिल होंगे दो युवा नेता

आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस की मजबूती बढ़ जाएगी। इसकी वजह राजनीतिक जगत के दो दिग्गज युवा नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी है, जो 28 तारीख को कांग्रेस में शामिल होंगे। दरअसल, शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।  

कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया और जिग्नेश

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी देशभर में बीजेपी विरोधी युवा नेताओं की नई टीम बना रहे हैं। इस टीम का अहम सदस्य कन्हैया हो सकते हैं। यानी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में कन्हैया कुमार की भूमिका राष्ट्रीय स्तर की होगी। सूत्रों ने ये भी बताया था कि  गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, कन्हैया और जिग्नेश दोनों युवा नेताओं और कांग्रेस के नेतृत्व के बीच बातचीत की मध्यस्थता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा तालिबान का राग, मोदी सरकार को दी ख़ास सलाह

मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले कन्हैया जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे। वह पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ सीपीआई के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, हालांकि वह हार गए थे। दूसरी तरफ, दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिग्नेश गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं।