कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी पर टूटा कांग्रेस का प्रकोप, लगाए कई गंभीर आरोप

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कोविड-19 से लड़ने के बजाय चुनाव जीतने पर फोकस रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए अपनी सभी शक्तियों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन महामारी के खिलाफ वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

महामारी को लेकर मोदी पर बरसे सिब्बल

कपिल सिब्बल ने देश में महामारी को नजरअंदाज कर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मोदीजी, आप चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत, मसल पॉवर, लंग पॉवर आदि सभी संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन कोरोनो महामारी के खिलाफ जंग में लोगों को बचाने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग करने से क्यों कतरा रहे हैं।’ उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों कोविड के खिलाफ युद्ध जीतने में आपके प्रयासों में जुनून की कमी है।

यह भी पढ़ें: बंगाल की चुनावी सभा से ममता ने उठाया कोरोना वैक्सीन का मुद्दा, केंद्र से की बड़ी मांग

वहीं, बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंगाल चुनाव के लिए अपने प्रचार कार्यक्रमों तथा रैलियों को रद्द कर दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर देशवासियों की जान से ज्यादा चुनाव जीतने को अहमीयत देने का आरोप लगाया था। ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल चुनाव के लिए अगले हफ्ते तक प्रचार करने का कार्यक्रम जारी किया तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।