बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के साथ हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता, कहा रोकी जाएं ऐसी घटनाएं

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को उठाया । उन्होंने कहा है कि भारत सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार के सामने इस मुद्दे को रखे और इस प्रकार की घटनाएं रोके जाने का प्रबंध करे।

यह भी पढ़ें: यूपी में एमएलसी (शिक्षक/ स्नातक) चुनाव का एक दिसम्बर को होगा मतदान

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा बोले- अपनी बात पर कायम रहूंगा, चाहे चौराहे पर शूट कर दो

रोकी जाएं ऐसी घटनाएं

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर सोमवार को ट्वीट कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को कट्टरपंथी ताकतों द्वारा निशाना बनाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आगजनी और अन्य हिंसा हमारे सरकार द्वारा उठाए गए स्टैंड की प्रतिशोध के रूप में हुई है। भारतीय सरकार को जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए ताकि इन घटनाओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके।”

यह भी पढ़ें: मायावती ने किया सपा के आरोपों का खंडन, बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि बांग्लादेश में कथित रूप से इस्लाम की निंदा संबंधी फेसबुक पोस्ट की अफवाह के चलते कोमिला जिले में कुछ कट्टरपंथियों ने कई हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी। खबरों के मुताबिक रविवार को इन घरों में तोड़फोड़ की गयी और उनमें आग लगा दी गई।