‘हिंदी राष्ट्रभाषा ना थी, ना कभी होगी’- भाषा विवाद पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बयान

ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के बीच चल रहे भाषा विवाद पर अब कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कूद गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और ना कभी होगी.

दरअसल, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अभिनेता अजय देवगन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और ना कभी होगी. हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है. प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है.’

राज ठाकरे ने योगी सरकार को दी बधाई, कहा- इस काम के लिए मैं आपका आभारी

असल में इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा कि ‘हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. बॉलीवुड में अब पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वे तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. इसके बाद अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को मेंशन करते हुए ट्वीट किया था और अपनी बात रखी थी.’