कांग्रेस नेता ने जताया जीत का भरोसा, कहा- BJP के मिशन रिपीट के लिए हमारे पास है मिशन Delete

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी। साथ ही कहा कि राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से जीत रहे हैं। लोग बदलाव चाहते हैं। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में राठौर ने कहा कि बीजेपी के मिशन रिपीट के लिए, हमारे पास मिशन डिलीट है।

कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस की वापसी का जताया भरोसा

राज्य की ठियोग सीट से चुनाव लड़ रहे 61 साल के राठौर ने कहा कि बीजेपी ने सेब की पट्टी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। साथ ही कहा कि राज्य का सेब उद्योग 5,000 करोड़ रुपए का है। ये रोजगार पैदा करता है और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। वर्तमान सरकार ने सेब उत्पादक किसानों की ओर से उपयोग किए जाने वाले फफूंदनाशकों पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी है। एक सेब के कार्टन पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है।

राठौर ने आगे कहा कि फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्योगपति दोस्त गौतम अडानी हैं। अडानी ने इलाके को कंट्रोल कर दुकान बना ली है। वह 70-72 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सेब खरीदते हैं और उन्हें 250-300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं। सेब उत्पादकों का पूरा शोषण हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत की जीत पर बोले यूपी के सीएम योगी- जीतने की आदत जो है, टीम पर गर्व

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत ने साबित कर दिया कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है। हालांकि गांधी परिवार को एकजुट करने वाली ताकत बनी रहेगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को चार उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।