चन्नी के सीएम बनते ही ख़त्म हुई कांग्रेस की भीतरी कलह, सिद्धू ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ

मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटते ही पंजाब कांग्रेस में मची कलह भी ख़त्म होती नजर आ रही है। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित नवजोत सिंह सिद्धू की वह प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें वह नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ नजर आए। सिद्धू एक लम्बे समय बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिखाई दिए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की।

सिद्धू ने की राहुल गांधी की तारीफ़

इस प्रेस कॉफ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक मुख्यमंत्री नहीं बनाया है बल्कि लोगों के लिए एक उम्मीद दी है। संविधान का सम्मान किया है। सिद्धू ने कहा कि नए मुख्यमंत्री ने लोगों से जो वादे किए हैं, उन पर काम करना शुरू कर दिया गया है और सोमवार को ही चार पांच जान हितैषी फैसले लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ओवैसी को नहीं मिली अतीक अहमद से मिलने की इजाजत, गुजरात चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि लम्बे समय से सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी जंग देखने को मिल रही थी। कांग्रेस की अंतर्कलह की वजह से बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान के दबाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक दल का नेता चुना गया। सोमवार को चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।