कांग्रेस सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने किया नै योजना का ऐलान

केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच राजस्थान की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को बिजली बिल में बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री किसान मित्र एनर्जी योजना की शुरुआत का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस योजना का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के हर किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। यह अनुदान सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगा। इस योजना का लाभ इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि किसान कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी भावना के साथ हमारी सरकार ने किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में अब हम ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ शुरू करने जा रहे हैं।

साथ ही एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि इसका लाभ समस्त सामान्य श्रेणी के ग्रामीण, मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पवार-मोदी की बैठक पर उद्धव के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, लगाया गुमराह करने का आरोप

कांग्रेस सरकार की इस योजना का ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है जब केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सात महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।