लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस ने फिर की केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग, किया मौन व्रत का आयोजन

राजस्थान के जयपुर में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को मौन व्रत रखा। सिविल लाइन्स फाटक के पास कांग्रेस नेताओं ने मौन व्रत का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे।

लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सिविल लाइन्स फाटक के पास मौन व्रत रख कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग रखी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस को चिट्ठी भेजकर मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर तीन घंटे मौन व्रत करने के निर्देश दिए थे।

प्रदर्शन में इसके डोटासरा के अलावा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, सुभाष गर्ग, महेश जोशी, सांसद नीरज डांगी, भजनलाल जाटव, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, शकुंतला रावत, अर्चना शर्मा, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व सांसद अश्क अली टांक सहित कई पार्टी पदाधिकारी और अग्रिम संगठनों के नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को फिर मिली कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर के दो खूंखार आतंकवादी

आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी लखीमपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा मांगा था।