महन्त बजरंग मनी पर हुए हमले की निंदा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग

लखनऊ। सर्वतो भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कल सीतापुर में संगत आश्रम के महन्त बजरंग मनी मुनि पर किये गये जानलेवा हमले की कड़ी निन्दा करते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कल सीतापुर के खैराबाद स्थित भुईया ताली बड़ी संगत आश्रम के महन्त बजरंग मुनि के ऊपर दूसरे धर्म के लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया गया था, जिन्हें देर रात शहर के मेडिकल कालेज ट्रामा सेन्टर में रिफर कर दिया गया। आज यहां महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव वर्मा के साथ महामंत्री सरोजनाथ योगी ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश में शान्तिप्रिय समुदाय के लोग हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके लगातार प्राणघातक हमला करके मौजूदा योगी सरकार को चुनौती देने का कार्य कर रहे है।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि खैराबाद में प्राणघातक हमले में घायल बजरंगमुनि ने पहले से ही अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका जतायी थी, और जिसके बारे में जिला प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया गया था, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी जिसका परिणाम बजरंगमनी मुनि मनी पर हमले के रूप में सामने है।

यह भी पढ़ें:अगर आप भी कर रहे है इन समस्यायों का सामना, तो भूल कर न करे दूध का सेवन

गौरव वर्मा और महन्त सरोजनाथ ने कहा कि प्रदेश के साधु सन्तों, पुजारी और पुरोहितों को योगी सरकार में निशाना बनाया जा रहा है, जो हिन्दू समाज के लिये अच्छे संकेत नहीं नहीं है। द्वय पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुये कहा कि जल्द से जल्द बजरंग मनी मुनि पर हमला करने वाले को सख्त से सख्त कानूनी काररवाई कर सजा दिलवायी जाये।