यूपी एमएलसी चुनाव में मिली जीत के बाद गदगद हुए CM योगी, जीतने वाले उम्मीदवारों को लेकर कही ये बात

यूपी एमएलसी चुनाव (MLC Elections) में पांच सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. इन पांच सीटों में से बीजेपी (BJP) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है.

सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उ.प्र. विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी. नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं.”

केशव प्रसाद मौर्य ने दी जीत की बधाई

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई, बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया. मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया. समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा.”

यह भी पढ़ें: BBC कंट्रोवर्सियल डॉक्यूमेंट्री: SC ने केंद्र से मांगा 3 हफ्ते में जवाब, याचिकाकर्ता से कहा-बैन के बावजूद लोग देख तो रहे हैं

बता दें कि बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को 1,548 वोटों के अंतर से हराया है. बता दें कि 12 फरवरी को पांच विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके लिए चुनाव के एलान के बाद बीते 30 जनवरी को वोटिंग हुई थी.