सीएम योगी ने यूपी को सबसे विकसित और सुरक्षित राज्य बनाया- बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिगं के बीच चुनावी प्रचार जोरों-शोरों पर है. इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी और लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने गोरखपुर में चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. वहीं प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.

‘प्रदेश का हुआ कायाकल्प’

राजेश्वर सिंह ने कहा, “अगले पांच वर्षों में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सबसे विकसित, सबसे सुरक्षित और हिंदुस्तान का सर्वोत्तम प्रदेश बन जाएगा.” उन्होंने गोरखपुर की जनता को प्रणाम किया और धन्यवाद. सिंह ने कहा, “यहां की जनता ने ऐसे यशश्वी व्यक्ति को पांच बार संसद में भेजा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद प्रदेश का कायाकल्प कर दिया. उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश में कारोबारी सुगमता में 14वें से दूसरे स्थान पर आ गया है. देश विदेश की हर कंपनी आज में निवेश कर रही है और करना चाहती है.”

यूक्रेन में भारतीय छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज, गन प्वाइंट पर रखकर दे रहे धमकी

‘आज गोरखपुर सबसे सुरक्षित क्षेत्र है’

राजेश्वर सिंह ने आगे कहा, “आप सबने बताया कि सीएम योगी की सरकार ने जापानी इंसेफेलाइटिस को खत्म कर दिया. बिजली 24 घंटे आती है, कनेक्टिविटी हवाई अड्डों और एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सबसे बेहतर है. नई शिक्षा नीति को अच्छी तरह से लागू किया जा रहा है. गोरखपुर आज माफिया, अपराधियों से मुक्त है और सबसे सुरक्षित क्षेत्र है.”