टीएमसी के गुंडों पर भड़के सीएम योगी, ममता की सात पुश्तों को दे दिया अल्टीमेटम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी वह बंगाल में मौजूद हैं और आज भी चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने हुगली के खानाकुल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद टीएमसी के गुंडों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, लेकिन कष्ट बंगाल में दीदी को हो रहा है।

योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा हुगली जिले के खानाकुल विधानसभा क्षेत्र में कीं। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती आध्यात्मिक है। यह धरती माकपा और टीएमसी के गुंडों का शिकार हो चुकी है। बीजेपी इस आराजकता और आतंक से मुक्ति दिलाने आई है।

अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, दीदी को हो रहा है कष्ट

उन्होंने कहा कि तमाम बंदिशों के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। टीएमसी के गुंडे जनता को परेशान करते हैं। बंगाल की धरती ने ममता जी को 10 वर्षों से सीएम बनाया, लेकिन टीएमसी के गुंडे बंगाल के अंदर बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे टीएमसी कार्यकर्ताओं के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का लगातार विरोध कर रहे थे और तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे हैं। 2 मई को बीजेपी की सरकार बनेगी, तो बीजेपी की कार्यकर्ताओं हत्या करने वाले गुंडों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी पीढ़ियां भी गुंडागर्दी करनी भूल जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है मगर कष्ट ममता दीदी को हो रहा है। ममता दीदी को इस बात की पीड़ा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर क्यों बन रहा है?

यह भी पढ़ें: जवानों के एनकाउंटर को लेकर सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात

आज कई सभाओं को संबोधित करेंगे योगी

योगी दोपहर 12:00 बजे हुगली के ही जंगीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 1:30 बजे चंदननगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी तीसरी जनसभा होगी, जबकि चौथी जनसभा 3:15 बजे आमता में होनी है। शनिवार को भी उन्होंने हावड़ा जिले में रोड शो कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया था और कहा था कि रामद्रोही ममता को बैरी के समान विदा करने की जरूरत है।