सीएम धामी शुक्रवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर लेंगें समीक्षा बैठक

लगभग दो महीने बाद 22 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसको लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार 17 फरवरी यानि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी विभागों की कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम चारधाम यात्रा को लेकर अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बार चारधाम यात्रा पिछले साल की तुलना में जल्दी शुरू हो रही है। लिहाजा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स सरकारी विभाग और एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ तीर्थयात्री आये थे जिसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पिछले साल की चारधाम यात्रा से उत्साहित प्रदेश सरकार इस बार होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को फिनिशिंग टच देते हुए कोई कसर नहीं छोडना चाहती है।

वहीं, बदरी केदार मंदिर समिति ने भी अपनी आखिरी चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि, चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहले ही सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। अंतिम चरण की तैयारियों और व्यापक कार्ययोजना की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 फरवरी को समीक्षा करेंगे।

पिछले साल की यात्रा सीजन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन प्रशासन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यात्रा में लगे घोड़े खच्चरों की अनियंत्रित मौतें और हाई एल्टीट्यूड पर यात्रियों के स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा इस बार बेहद एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग भी लगातार चारधाम यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन

इस साल चारधाम यात्रा 2023 की शुरूआत 22 अप्रैल से हो रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। ये दोनों धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है। और केदारनाथ दाम के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि को घोषित होगी। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की संभावित तारीख 26 अप्रैल हो सकती है।