मुख्यमंत्री ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के बहुद्देशीय क्रीडा हॉल में अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित की जा रही है।

यह प्रतियोगिता राज्य आन्दोलनकारी एवं सचिवालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला की स्मृति में आयोजित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चमोला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की पत्रिका ‘प्रयास’ का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 में शामिल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। खिलाड़ियों में खेल भावना के साथ आपसी सामंजस्य भी बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारी एवं सचिवालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला एक अच्छे अधिकारी थे। मैं उनसे बहुत पहले से जुड़ा था। युवा मोर्चा में भी उन्होंने साथ कार्य किया।

विकल्प खुले हैं, फिलहाल चल रही सीटों के बंटवारे पर वार्ता : अनुप्रिया

इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार, अपर सचिव उदय राज, संदीप मोहन चमोला की पत्नी प्रेमा चमोला, उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रणजीत भिलंगवाल, सचिव सुनील लखेड़ा, भूपेन्द्र बसेड़ा, प्रमोद कुमार, जे.पी मैखुरी, जीतमणि पैन्यूली, उल्लास भटनागर एवं कई बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित थे।