मुख्यमंत्री धामी ने की आपदा राहत में सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा में राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश और गुजरात सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों,संस्थाओं की ओर से दिए गए सहयोग पर धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस कठिन दौर में राज्य सरकार अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर पीड़ितों की मदद कर रही है। संकट के समय यदि सभी लोग सहायता के लिए आगे आएंगे तो निश्चित रूप से इस आपदा में हम आपदा प्रभावितों की बेहतर मदद कर सकेंगे।

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता ने छोड़ दिया हाथ का साथ, बढ़ गई ममता की ताकत

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक संस्थानों,स्वयंसेवी संस्थाओं,अन्य विभिन्न संस्थाओं सहित सभी से अपील कि है कि दैवीय आपदा के दृष्टिगत प्रदेश को इस समय आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए सभी की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से यथा सम्भव सहयोग की भी अपील की है।