देश पर छाए बिजली संकट को लेकर केंद्र ने राज्यों को दे डाली बड़ी चेतावनी, जारी किए दिशा निर्देश

कई लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना वायरस के संकट से अभी देश को पूरी तरह से छुटकारा मिल नहीं पाया है कि अब देश पर बिजली संकट का ख़तरा मंडराने लगा है। दरअसल, कई राज्य केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के समक्ष कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट की फ़रियाद कर चुके हैं। राज्यों की इन्ही फरियादों के बीच अब मोदी सरकार ने राज्यों से अपील की है। दरअसल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्यों से अपील की है कि अगर उनके राज्य में बिजली मांग से अधिक है तो वह केंद्र को बताए, जिससे वह किसी जरूरतमंद राज्य को दी जा सके। इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों को बिजली बेचने की चेतावनी भी दी है।

बिजली संकर पर केंद्र ने जारी किये दिशानिर्देश

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को केंद्र सरकार ने बिजली संकट को देखते हुए राज्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। इस नए दिशा निर्देश के माध्यम से केंद्र ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वह उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने के लिए आवंटित बिजली का उपयोग करें, साथ ही एक्स्ट्रा बिजली होने की दशा में मंत्रालय को इसकी जानकारी दे ताकि उसे अन्य जरूरतमंद राज्यों को आवंटित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश को बता दिया किसानों के खिलाफ

इसके साथ ही मोदी सरकार ने राज्यों को चेतावनी देते हुए आदेशित किया है कि कोई भी प्रदेश अगर पावर एक्सचेंज में बिजली बेचता हुआ पाया जाता है या इस आवंटित बिजली को शेड्यूल नहीं कर रहा, तो उसे आवंटित की जाने वाली बिजली को अस्थायी रूप से कम किया जा सकता है। वहीं, ये बिजली उन राज्यों को आवंटित कर दी जाएगी जिन्हें बिजली की आवश्यकता है।